अगर आप एक बैंक कर्मचारी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है दरअसल दिसंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट आ गई है जिसके मुताबिक, आने वाले दिसंबर के महीने में बैंक कर्मचारियों को दो-चार नहीं बल्कि कई सारी छुट्टियों का फायदा मिलने वाला है। लेकिन ग्राहक परेशान होंगे।
Bank Holidays in December 2024
आरबीआई बैंक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, आगामी दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 17 बैंक हॉलीडे रहने वाले हैं। इस दिसंबर महीने में जहां गोवा मुक्ति दिवस के चलते राज्य भर के बैंक अवकाश पर रहेंगे वहीं दूसरी ओर क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन के चलते भी सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा इसी महीने में चार शनिवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक अवकाश पर रहेंगे।
दोस्तों साल 2024 जल्द ही खत्म होने जा रहा है इसे खत्म होने में केवल एक महीने का समय बचा हुआ है। साल के इस आखिरी महीने यानी दिसंबर में बैंक वर्कर्स को कई सारी छुट्टियां का लाभ मिलने वाला है। जी हां इस महीने में लगभग आधे से ज्यादा दिन बैंक अवकाश पर रहने वाले हैं। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में नेशनल और लोकल हॉलीडे के कारण वहां के स्थानीय बैंक बंद रहने वाले हैं।
December 2024 Bank Holiday List
1 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे
8 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
12 दिसंबर पा-तोंगन नेंगमिंजा संगमा, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
14 दिसंबर दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश
15 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी, मेघालय बंद रहेंगे बैंक
19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद रहेंगे
22 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
24 दिसंबर क्रिसमस ईव के मौके पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
25 दिसंबर – क्रिसमस डे, भारत भर के सभी बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर क्रिसमस डे सेलिब्रेशन; मिजोरम, मेघालय और नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे
27 दिसंबर – क्रिसमस डे सेलिब्रेशन, नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे
28 दिसंबर – चौथा शनिवार, सभी बैंक बंद रहेंगे
29 दिसंबर – रविवार, साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर – यू कियांग नंगबाह, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर – नए साल की पूर्वसंध्या/ लोसोंग/ नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।