उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बड़ा दी गई है। अब इस छात्रवृति के लिए स्टूडेंट्स 30 जून तक कर सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को पढ़ाई के खर्च में सहयोग करने के लिए सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग के द्वारा छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। छात्रवृति योजना का पैसा सीधे स्टूडेंट्स के बैंक खाते में डाले जाते है।
Uttar Matric Scholarship
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक, राजीव कुमार सुथार ने जानकारी दी है कि जिले के सरकारी और निजी महाविद्यालयों में पढ़ने वाले वे छात्र, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 30 जून, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं करते हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
छात्रवृति के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट निम्न लिखित है –
कॉलेज फीस की रसीद
विद्यार्थी की मूल अंक तालिका
बैंक की खाता पास बुक
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
जिन विद्यार्थियों ने पहले ही उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म भर दिया है, लेकिन डॉक्युमेंट सभी तरीके से अपलोड नहीं होने के चलते रेड फ्लैग आ रहा है। वें विद्यार्थी अपने जिला के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में मान्य डॉक्युमेंट लेकर जाना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म पर दिख रहा रेड फ्लैग हटाया जाएगा।
यदि आप शिक्षा विभाग और सरकारी नौकरी से संबंधित समाचार अपने व्हाट्सअप पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें। यहाँ पर आपको सभी जरूरी जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त हो जाएगी।