प्रदेश में से समान पात्रता परीक्षा 12वीं लेवल का आयोजन 22 अप्रैल से शुरू हो जाएगा, इस परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन करने के लिए पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी।
CET परीक्षा को लेकर बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने एक महत्वपूर्ण जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है। यह जानकारी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है।
प्रिय साथियों, परिक्षाओं में OMR शीट भरते समय जल्दीबाजी में कुछ युवा अक्सर रोल नंबर भरने में गलती करते हैं। यदि आपका रोल नंबर 739102 है तो पहले कॉलम में 7 वाले गोले को भरें, फिर अगले कॉलम में 3 वाले गोले को भरें और ऐसे ही बाकी गोलों को भरें। गोला सही से भरें। जल्दीबाजी न करें। pic.twitter.com/szuTODnwMn
— Alok Raj (@alokrajRSSB) October 20, 2024
उनके इस ट्वीट पर किसी अभ्यर्थी ने पूछा की –
“अगर रोल नम्बर 6 digit में हो और OMR में 7 गोले दिए गए हो तब कैसे भरना है सर???इसमे अक्सर विद्यार्थी कन्फ्यूज़ रहते है”
इसके जवाब में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने निम्न जानकारी दी –
अगर OMR शीट में 7 गोले दिए हों और आपका रोल नंबर 6 डिजिट का हो तो एक जीरो पहले वाले कॉलम में भर दें। यानी यदि आपका रोल नंबर 608523 है तो सात OMR शीट वाले गोलों में अपना रोल नंबर सात डिजिट 0608523 का बना कर भर दें। https://t.co/K9J5VBBDxq
— Alok Raj (@alokrajRSSB) October 20, 2024
साथियों सीईटी परीक्षा में आपको OMR शीट भरते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की गलती नहीं हो, और इसके साथ ही प्रवेश पत्र तथा प्रशन पत्र में दिए गए सभी जरूरी निर्देश जरूर पढ़ लें।