सरकार के द्वारा मेधावी स्टूडेंट्स को फ्री में टैबलेट वितरण करने की योजना शुरू की गई है। फ्री टैबलेट योजना का लाभ 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत अच्छी खुशखबरी है।
मेधावी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन के लिए फ्री टैबलेट दिए जा रहे है। इससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी। शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 के स्टूडेंट्स को सबसे पहले फ्री टैबलेट दिया जाएगा।
फ्री टैबलेट प्रोत्साहन योजना के लिए डीईओ को 7 दिन में रिजल्ट वेरीफिकेशन करना होगा। प्रदेश के 55727 स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट दिए जाएंगे। फ्री टैबलेट वितरण के लिए चयन सूचियां तैयार कर ली गई है। चयन लिस्ट में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को सबसे पहले फ्री टैबलेट दिए जाएंगे।
Free Tablet Yojana 2024
शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 में कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं बोर्ड कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट वितरण की तैयारियां शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दी है।
लोक सभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद टैबलेट वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। क्योंकि आदर्श आचार संहिता में किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है। आचार संहिता 4 जून को हट जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार कर ली है। विभाग के द्वारा चयन सूचियां जिलेवार तैयार की गई है। जिन्हे जल्द ही ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, और सभी स्टूडेंट्स अपना अपना नाम फ्री टैबलेट योजना की लिस्ट में देख सकेंगे।
फ्री टैबलेट योजना के लिए पात्रता
फ्री टैबलेट योजना का लाभ सबसे पहले वर्ष 2021-22 और 2022-23 में कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। पात्र स्टूडेंट्स की लिस्ट शिक्षा निदेशालय ने तैयार कर ली है।
शिक्षा निदेशालय से टैबलेट के लिए पात्र विद्यार्थियों की चयन सूचियां प्राप्त हो गई है। चयन सूचियों में प्रदर्शित अंकों का मिलान विद्यार्थी की अंक तालिका से करने की वरीफिकेशन का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
फ्री टैबलेट योजना की लिस्ट
फ्री टैबलेट योजना की लिस्ट जिलेवार तैयार की गई है। लिस्ट में पात्र सभी स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट दिया जाएगा। विभाग के द्वारा लिस्ट अभी ऑनलाइन जारी नहीं की गई है। जल्दी ही फ्री टैबलेट योजना की लिस्ट ऑनलाइन कर दी जाएगी। इसके बाद कोई भी स्टूडेंट्स अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकेंगे।
यदि आप शिक्षा विभाग की सभी जरूरी खबरें एक क्लिक में अपने मोबाईल में प्राप्त करना चाहते है तो अभी हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें। यहाँ पर आपको सभी जरूरी और काम की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में मिल जाएगी।