स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर आई है। श्रवण महीने में कावड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कॉलेजों में 8 दिन की छुट्टियाँ घोषित कर दी गई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों कॉलेजों में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है। विद्यालयों में छुट्टी के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल/कॉलेज को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक अवकाश रहेगा। यदि अवकाश के दौरान कोई भी विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उनके विरुद्द कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड के हरिद्वार में भी लाखों कावड़िए एकत्र हो गए इससे यातायात को संभालने में प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूलों में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
श्रावण महीने में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल के बच्चों को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है। क्योंकि कावड़ यात्रा के समय स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पढ़ सकता था। ऐसे में स्कूलों में अवकाश घोषित होने से स्टूडेंट्स को इससे काफी राहत मिलेगी।
मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षको के द्वारा जारी आदेश का लिंक नीचे दिया गया है। इस आदेश में छुट्टी के बारें में पूरी जानकारी दी गई है।