हमारे देश की लोकप्रिय भारतीय एयरटेल टेलीकॉम कंपनी द्वारा पढ़ने वाले मेधावी योग्य छात्रों के लिए ‘भारतीय एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024’ की शुरुआत की गई है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी की ओर से पात्र छात्रों को फ्री लैपटॉप और उनकी फीस का 100% स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा। कंपनी द्वारा इस प्रोग्राम का नोटिफिकेशन जारी करके छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
भारती एयरटेल फाउंडेशन इस प्रोग्राम के तहत भारत के शीर्ष 50 NIRF संस्थानों में प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, पूर्व स्नातक और एकीकृत कोर्स (5 वर्षीय) में नामांकित योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आमंत्रित करता है। यह कार्यक्रम विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों विशेष तौर पर लड़कियों पर केंद्रित और उनको सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक पहल है ताकि वे भविष्य में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करें।
Airtel Scholarship Program 2024
भारतीय एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 के तहत कंपनी पढ़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप और साथ ही उनकी कॉलेज फीस का पूरा पैसा छात्रों के बैंक खातों में क्रेडिट करती है।
बता दें, भारतीय एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उम्मीदवार पात्र छात्र-छात्रा अंतिम तिथि 31 अगस्त तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
पात्रता
उम्मीदवार अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसका भारत में आवास होना भी जरूरी है आवेदक की पारिवारिक सालाना आय 8,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
आवेदक छात्र-छात्रा एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा समान उद्देश्य से शुरू किए गए किसी अन्य छात्रवृत्ति या अनुदान के प्राप्तकर्ता नहीं होना चाहिए।
उसके अलावा आवेदक का भारत के टॉप 50 NIRF इंजीनियरिंग संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, डाटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, एयरोस्पेस और भारतीय प्रौद्योगिकियों (जैसे- एआई, आईओटी, एआर/वीआर, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स आदि) के क्षेत्र में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (2024 से शुरू) के प्रथम वर्ष में प्रवेश होना जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड (पहचान पत्र)
चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र, फीस रशीद)
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
जेईई स्कोरकार्ड या विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड
माता पिता का आय प्रमाण पत्र
यदि माता-पिता स्वरोजगार करते हैं तो आय की पुष्टि करने वाला हलफनामा
आवेदक और माता-पिता का बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आवेदक से उद्देश्य का विवरण (SOP) होना चाहिए और अन्य दस्तावेज।
आवेदन प्रक्रिया
भारतीय एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
इसके लिए आपको स्कॉलरशिप प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां आपको ‘रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके स्क्रीन पर इसका आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं। इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।