राजस्थान में होने वाली समान पात्रता परीक्षा का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है, और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हो गई है। लेकिन इस बार सीईटी में कुछ बड़े बदलाव किए गए है। यदि आप भी सीईटी परीक्षा देने वाले है तो आपको यह नियम ध्यान से जरूर पढ़ लेने चाहिए।
राजस्थान में होने वाली सभी भर्तियाँ अब सीईटी के माध्यम से ही होने वाली है, ऐसे में प्रदेश के सभी अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, सीईटी परीक्षा देनी ही पड़ेगी। इस बाद राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी के लिए कठिन नियम और दिशानिर्देश जारी किए है।
Rajasthan CET Guidelines
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा सीईटी स्नातक लेवल का ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। जिस मे OTR KYC करना होता है। OTR KYC करते समय Hand Written फॉर्मेट को भर के अपलोड करना होता है। लेकीन वो फॉर्मेट हिंदी और अंग्रेजी दोनों मे ही है, वो फॉर्मेट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा मे भरकर अपलोड करना है या दोनों मे से किसी भी एक भाषा मे भरकर अपलोड करना है। फॉर्मेट किस भाषा मे भरना है, इस बिंदु का उल्लेख नोटिफिकेशन में नहीं है।
दुसरी बात -: लाइव फोटो भी अपलोड करना होता है। जो स्टूडेंट्स की लाइव फोटो लेते समय पीछे का Back Ground सफेद होना चाहिए क्या। अर्थात लाइव सेल्फी लेते समय पीछे सफेद पर्दा / Back Ground होना जरूरी हैं क्या , इस सीईटी स्नातक लेवल के लिए करने वाले स्टूडेंट्स इन दोनों बातों को।लेकर संशय मे है। इस ई मेल मे रिप्लाई मैसेज करके स्टूडेंट्स के इन डाउट को सही जानकारी के आधार पर क्लियर कर दो ताकि समय पर योग्य स्टूडेंट्स सीईटी स्नातक लेवल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
इसके जवाब है –
1. दोनों भाषाओं में अपलोड करना है।
2. Background white होना चाहिए ।
instructions में स्पष्ट लिखा है ।
डॉ, भागचंद बवाल , सचिव
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
सीईटी में ये नियम बदल गए
सीईटी परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने से पहले OTR में एक बार संशोधन की अनुमति दी गई है। इसके बाद आप आप फॉर्म में संशोधन नहीं कर पाएंगे। परीक्षा होने के बाद 300 रुपये शुल्क के बाद ही संशोधन संभव होगा।
सीईटी परीक्षा में इस बार 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। इस नियम का विरोध युवा लगातार कर रहे है, लेकिन विभाग की तरफ से जवाब है की सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का नियम युवाओं के हित में लिया गया है।
इस बाद सीईटी परीक्षा की ओ. एम. आर. शीट में चार ऑप्शन की बजाय पाँच ऑप्शन A, B, C, D, E दिए होंगे। यदि आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं पता है तो पाँचवा ऑप्शन पर होगा भरना होगा।
सीईटी परीक्षा में पास होने का नियम भी इस बार बदल दिया गया है। पहले 15 गुना का नियम था, लेकिन अब सीईटी परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 40% अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 35% अंक लाने पर पास माना जाएगा।