1 अगस्त से होने वाले है ये 5 बड़े बदलाव, देखें जरूर नहीं तो हो सकती है मुश्किल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जुलाई महीना खत्म होने वाला है उसके बाद अगस्त का महीना शुरू होगा जिसमें सरकार कुछ नियमों में बड़े बदलाव लागू करने जा रही है जिसके बारे में हम आपको अपडेट देना चाहते हैं। अगस्त 2024 से एलपीजी गैस प्राईज सम्बंधित और क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी ट्रांजैक्शन समेत 5 खास नियमों में बदलाव लागू किए जाएंगे। 

1 अगस्त से लागू होंगे 5 नए नियम 

जैसा कि हम सभी को पता है हाल ही में 23 अगस्त 2024 को 2024 25 का नया बजट पेश किया गया इसी के नतीजे में अगस्त माहकी पहली तारीख को कुछ महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं 1 अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चार्ज के नियम भी बदलाव होने वाले हैं आईए जानते हैं इन नए 5 नियमों के बारे में।

एलपीजी गैस सिलेंडर प्राइस तय होगी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत अपडेट करती है और 1 अगस्त की तारीख को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत तय होती हैं। जरूरत अनुसार कीमत बढाई और घटाई जाती है।

बीते पिछले महीने सरकार ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटाई थी संभवतः इस बार भी सरकार गैस सिलेंडर की कीमतें तय करेगी। अब देखना होगा कि इस बार गैस की कीमत बढ़ती है या कम ही रहने वाली है। यह तो आने वाले 1 अगस्त की तारीख को ही पता चलेगा।

HDFC Bank Credit Card के नए नियम होंगे लागू 

अगर आप किराए का पेमेंट करने के लिए Mobikwik, Freecharge, LED, Cheq या ऐसी ही किसी अन्य सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो अब से आपके ट्रांजैक्शन अमाउंट पर 1% का चार्ज लगने वाला है जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा।

बता दें, ट्रांजैक्शन में प्रति ट्रांजेक्शन ₹15000 से कम के ट्रांजैक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि 15000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर पूरे अमाउंट का 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा।

यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के नियम भी बदलेंगे 

यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के अंतर्गत 50000 रु से कम के ट्रांजैक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा लेकिन 50000 से अधिक ट्रांजैक्शन पर जितना अमाउंट आप पे करते हैं उस पूरे का 1% चार्ज आपको देना होगा जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा।

Mobikwik, CRED जैसे थर्ड पार्टी एप्स के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने पर 1% का चार्ज लगेगा जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा। वहीं देर से पेमेंट करने पर चार्ज प्रोसेस को ₹100 से ₹1300 तक बकाया अमाउंट के आधार पर रिवाइज किया जाएगा।

कस्टमर द्वारा किसी भी ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोर पर ईजीईएमआई का इस्तेमाल करने पर उनसे 299 रुपए तक ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज वसूला जाएगा।

HDFC बैंक 1 अगस्त 2024 से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी तथा टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड में बदलाव लागू करने जा रहा है। बता दें, अब 1 अगस्त 2024 से टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को टाटा न्यू यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके किए गए योग्य यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1.5% न्यू कॉइंस प्राप्त होंगे।

गूगल मैप के नियम भी बदले, चार्जेस में 70% कटौती हुई

अगले नियम की बात करें तो, गूगल मैप ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए भारत में अपनी सेवाओं के चार्ज 70 फ़ीसदी घटा दिए हैं। इसी के साथ अब गूगल मैप अपनी सेवाओं के बदले में डॉलर की बजाय इंडियन करेंसी में चार्ज वसूलेगा। हालांकि यह नियम आम यूजर्स को प्रभावित नहीं करने वाले क्योंकि उनके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Raj from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and jobs, entrance exam. I have experience working in this fild for about 4 years. I have been working in the Exam section of bstcexam.in.

Leave a Comment

Close This Ads